Khatu Shyam Ji Falgun Mela 2020 Dates

Khatu Shyam Ji Falgun Mela 2020 Dates

हर श्याम भक्त यह जानना चाहता है कि खाटू श्याम जी फाल्गुन मेला (Phalgun Mela) कब है , उनके लिए हम यह जानकारी बहुत पहले ही उपलब्द करा रहे है | खाटू श्याम बाबा जी का प्रसिद्ध सतरंगी फाल्गुन मेला (Lakhi Mela) फिर से फागुन मास में भराया जायेगा | दुनिया भर से श्याम प्रेमी बाबा के दीदार करने खाटू धाम आयेंगे | इस बार लगभग 50-60 लाख श्याम भक्तो के आने की संभावना है | यह मेला 10 दिन तक भरेगा | अंतिम पांच दिन खाटू श्याम जी मंदिर के कपाट पुरे 24 घंटे खुले रहेंगे |

khatu-shyam-falgun-mela-2020-dates


Khatu Shyam ji Falgun Mela Dates 2020

27 फरवरी 2020 – गुरूवार (चतुर्थी तिथि )
28 फरवरी 2020 – शुक्रवार (पंचमी)
29 फरवरी 2020 – शनिवार (पंचमी )
1 मार्च 2020 – रविवार (षष्ठी )
2 मार्च 2020 – सोमवार (सप्तमी )
3 मार्च 2020 – मंगलवार (अष्टमी )
4 मार्च 2020 – बुधवार (नवमी )
5 मार्च 2020 – गुरूवार (दशमी )
6 मार्च 2020 – शुक्रवार (एकादशी )
7 मार्च 2020 – शनिवार ( द्वादशी )

Falgun Shukal Ekadashi 6 March 2020 को है | यह खाटू श्याम जी की सबसे बड़ी एकादशी मानी जाती है | इस दिन सबसे ज्यादा भक्त बाबा के दरबार में आकर दर्शन करते है | 

जिला प्रशासन व मन्दीर कमेटी की ओर से तैयारियां शुरु कर दी है, तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर नरेश जी व पुलिश अधीक्षक अमनदीप जी ने अधिकारियों की बेठक ली ! बाबा श्याम के इस पावन मेले मे आने वाले प्रेमियों की सुविधा के लिये पुरे क्षेत्र मे शराब व भिक्षाव्रती पर पूर्णत रोक लगा दी है !

मेले के दौरान विशेषत:

● पार्किंग निशुल्क रहेगी
● मेले मे 110 बसों का संचालन रहेगा
● बेरीकेटिग मजबुत करने व CCTV की संख्या मे बढोतरी होगी
● इस बार चलित शौचालयों की भी व्यव्स्था पर जोर दिया जायेगा
●सुरक्षा को लेकर मेले मे 2500 जवान व 1500 से ज्यादा स्काऊट गाइड ओर उनके साथ साथ करीब 5000 स्वयंसेवक भी मेले मे सेवा देगे
● 27 फरवरी से रिंग्स रोड पर वाहनों का प्रवेश बन्द कर दिया जायेगा
● मेले के दौरान इस बार भी डीजे पर पूर्णत पाबंदी रहेगी भक्तो के साथ आने वाले रथ पर भी इस बार पांबदी रखी गयी है


सभी श्याम प्रेमियों को इस लख्खी मेले की श्री खाटू श्याम जी दर्शन परिवार की ओर से लख लख बधाई व शुभकामनाएं, बाबा श्याम आप सब की मनोकामना पूरी करे !

Comments

  1. Jai shree shyam ji, bahut hi achi jankari di hai

    ReplyDelete
  2. Khatu Shyam ji Falgun Mela Dates 2020 ke bare me batane ke liye dhanyawad

    ReplyDelete
  3. जय श्री श्याम जी, खाटु श्याम बाबा का फ़ाल्गुन मेला 2020, 27 February से शुरू हो रहा !

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

आरती श्री गोपाल जी की- Aarti Shri Gopal Ji Ki Lyrics in Hindi

Lab Pe Tera Naam Ho, Jai Jai Shri Shyam Ho Bhajan Hindi Lyrics | लाखो पापी तार दिए

Khatu Shyam Ji Ekadashi Gyaras Vrat 2020-2021 Calendar | खाटू श्याम एकादशी कैलेंडर 2020-2021