Shri Khatu Shyam Ji Temple In Pakistan
Shri Khatu Shyam Ji Temple In Pakistan | श्याम मंदिर कराची पाकिस्तान
पाकिस्तान के कराची में भी विराजमान है शीश के दानी श्री श्याम बाबा
भारत में आज लगभग हर बड़े शहर में श्याम बाबा के मंदिर बने हुए है और इसके साथ साथ सरहद पार पाकिस्थान में भी श्याम भक्तो ने सन 2008 में कराची पाकिस्थान में श्याम मंदिर की स्थापना की है |
इसके अलावा अन्य श्याम मंदिर हैदराबाद तथा पसनी में भी हैं। मंदिर के संस्थापक श्री प्रदीप अदिवाल के अनुसार उन्हें श्याम बाबा में बड़ी आस्था थी और बाबा ने उनके मन में यह बीज बोया की यहा भी कलियुग के देव खाटू श्याम जी का मंदिर हो | (Pardeep Adiwal +92 345 6414868)
मुख्य उत्सव :
खाटू श्याम जी मंदिर की तरह यहा भी धूम धाम से फाल्गुन का मेला भरवाया जाता है | कार्तिक शुक्ल एकादशी पर बाबा का जन्मोत्सव मनाया जाता है |
जयपुर से बनवाया गया है कराची श्याम बाबा का शीश :
प्रदीप जी ने बताया की बाबा श्याम का अति सुन्दर शीश जयपुर से बनवाया गया है और अब इसे पाकिस्थान के कराची में मंदिर में स्तापित करके पूजा अर्चना की जा रही है |
कैसे मिली मंदिर बनाने की प्रेरणा :
प्रदीप जी के अनुसार हैदराबाद पाकिस्थान में उनके मामाजी ने श्याम मंदिर बनवा रखा है | बचपन से ही वे इस मंदिर से श्याम बाबा को आराध्य मानने लग गये थे और बाबा की इच्छा से उन्होंने फिर कराची में भी श्याम मंदिर बनवा दिया |
श्याम मंदिर में बाबा श्याम के साथ अन्य देवी देवता भी है विराजमान :
कराची श्याम मंदिर में श्याम बाबा के साथ साथ हनुमानजी , शिव शंकर , माँ संतोषी , माँ शीतला , गणेश जी , गुरु नवाल बाबा , भैरव नाथ , वैष्णो देवी , रामदेव जी , शनि देव आदि सभी मुख्य देवी देवता विराजमान है |
Jai ho lakhdatar ki, mere baba ka mandir karanchi pakistan me hai������
ReplyDelete