Posts

Showing posts with the label Shyam Bhajan Hindi Lyrics

Meri Vinti Suno Sarkar Mere Baba Lakhdatar Bhajan Lyrics

Image
मेरी विनती सुनो सरकार, मेरे बाबा लखदातार, दास तेरा हो जाऊँ Hindi Bhajan Lyrics मेरी विनती सुनो सरकार दास तेरा हो जाऊँ भजन लिरिक्स मेरी विनती सुनो सरकार, मेरे बाबा लखदातार, दास तेरा हो जाऊँ, झूठी दुनिया का हूँ फ़िलहाल, मै तेरा हो जाऊँ, कुछ ऐसा कर कमाल, मैं तेरा हो जाऊँ, झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल, मैं तेरा हो जाऊँ।। तर्ज – मै तेरा हो जाऊँ। दुनिया के झूठे नाते, मै छोड़ के आया हूँ, अपना ले खाटू वाले, दुनिया का सताया हूँ, मेरी सुनले दीन दयाल, मैं तेरा हो जाऊँ, झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल, मैं तेरा हो जाऊँ।। अपने भक्तो की सुनते, लखदातार कहाते हो, हारे हुओ को तुम ही, बाबा जीत दिलाते हो, माँ अहलवती के लाल, मैं तेरा हो जाऊँ, झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल, मैं तेरा हो जाऊँ।। मेरी नैया डगमग डोले, अब जल्दी आ जाओ, पकड़ो मेरी कलाई, आकर पार लगा जाओ, ‘टोनी’ को लो संभाल मैं तेरा हो जाऊँ, झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल, मैं तेरा हो जाऊँ।। मेरी विनती सुनो सरकार, मेरे बाबा लखदातार, दास तेरा हो जाऊँ, झूठी दुनिया का हूँ फ़िलहाल, मै तेरा हो जाऊँ, कुछ ऐसा कर कम...

Shyam Baba Shyam Baba Daya Karo Tere Daas Pe Bhajan Lyrics

Image
New Shyam Bhajan Daya By Sourabh Sharma श्याम बाबा-श्याम बाबा दया करो, तेरे दास पे भजन लिरिक्स श्याम बाबा श्याम बाबा दया करो तेरे दास पे, है चारो और अँधेरा सूजे न सवेरा, होर न कोई बाबा तेरे बिन मेरा, श्याम बाबा श्याम बाबा दया करो तेरे दास पे, रोज मुसीबत बाद मुसीबत आती है, मेरी आत्मा पल पल धीर गवाती है, खुद को खुद से ही बाबा मैं खोता हु, महफ़िल में हस्ता हु अकेला रोता हु, ओ लीले घोड़े वाले लीला दिखा दे, तू मेरा मैं तेरा सारे जग को दिखा दे, श्याम बाबा श्याम बाबा दया करो तेरे दास पे, आस तेरी हम दिल में लेके चलते है, कैद किये फिर भी अरमान मंचल ते है, कदम हर कदम जब भी आगे बढ़ते है, इन आखियो में तेरे सपने पलते है, बाबा लखदातारी दिखा दातारि, शीश के दानी तू मिटा परेशानी, श्याम बाबा श्याम बाबा दया करो तेरे दास पे, स्वार्थ बिना कुछ करदे ये संसार नहीं, बन के आंसू कोई पोंछे ऐसा यार नहीं, क्या अपने पराये सारे विसराये निर्मल तेरे बिन तू बता कहा जाये, श्याम बाबा श्याम बाबा दया करो तेरे दास पे,

Mera Aap ki Kripa Se Sab Kam ho Raha hai Shyam Bhajan Lyrics in Hindi

Image
Mera Aap ki Kripa Se Sab Kam ho Raha hai Shyam Bhajan Lyrics in Hindi - मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है ! Mera Aap ki Kripa Se Sab Kam ho Raha hai Shyam Bhajan Lyrics in Hindi - मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है ! मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है। करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है॥ पतवार के बिना ही, मेरी नाव चल रही है। हैरान है ज़माना, मंजिल भी मिल रही है। करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है॥ तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है। किसी और चीज की, अब दरकार ही नहीं है। तेरे साथ से गुलाम, अब गुलफाम हो रहा है॥ मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं। टूटी हुयी वाणी से, गुणगान कैसे गाऊं। तेरी प्रेरणा से ही, सब ये कमाल हो रहा हैं॥ मुझे हर कदम कदम पर, तूने दिया सहारा। मेरी ज़िन्दगी बदल दी, तूने करके एक इशारा। एहसान पे तेरा ये, एहसान हो रहा है॥ तूफ़ान आंधियों में, तूने ही मुझको थामा। तुम कृष्ण बन के आए, मैं जब बना सुदामा। तेरे करम से अब ये, सरेआम हो रहा है॥ Mera Aap ki Kripa Se Sab Kam ho Raha hai Shyam Bhajan Lyrics in ...

Meri Lagi Shyam Sang Preet Lyrics | मेरी लगी श्याम संग प्रीत | Shyam Bhajan 2020

Image
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने भजन लिरिक्स Meri Lagi Shyam Sang Preet Lyrics | मेरी लगी श्याम संग प्रीत | Shyam Bhajan 2020 मेरी लगी श्याम संग प्रीत, ये दुनिया क्या जाने, मुझे मिल गया मन का मीत, ये दुनिया क्या जाने, क्या जाने कोई क्या जाने, क्या जाने कोई क्या जाने, मेरी लगी श्याम संग प्रित, ये दुनिया क्या जाने।। छवि लखि मैंने श्याम की जब से, भई बावरी मैं तो तब से, बाँधी प्रेम की डोर मोहन से, नाता तोड़ा मैंने जग से, ये कैसी निगोड़ी प्रीत, ये दुनिया क्या जाने, मेरी लगी श्याम संग प्रित, ये दुनिया क्या जाने।। मोहन की सुन्दर सूरतिया, मन में बस गई मोहनी मूरतिया, जब से ओढ़ी श्याम चुनरिया, लोग कहे मैं भई बावरियां, मैंने छोड़ी जग की रीत, ये दुनिया क्या जाने, मेरी लगी श्याम संग प्रित, ये दुनिया क्या जाने।। हर दम अब तो रहूँ मस्तानी, रूप राशि अंग अंग समानी, हेरत हेरत रहूँ दीवानी, मैं तो गाऊँ ख़ुशी के गीत, ये दुनिया क्या जाने, मेरी लगी श्याम संग प्रित, ये दुनिया क्या जाने।। मोहन ने ऐसी बंसी बजाई, ...

Sardar Romi Ji Amrit Bhajan Lyrics | Har Gyaras Khatu Me Jo Amrit Barsata Hai Lyrics

Image
Har Gyaras Khatu Me Jo Amrit Barsata Hai Lyrics अमृत हर ग्यारस खाटू में, अमृत जो बरसता है लिरिक्स सरदार रोमी जी, Sardar Romi Ji-Amrit Lyrics-Har Gyaras Khatu Me Jo Amrit Barsata Hai Lyrics हर ग्यारस खाटू में, अमृत जो बरसता है Bhajan Lyrics In Hindi हर ग्यारस खाटू में, अमृत जो बरसता है, उस अमृत को पीने, हर भक्त पहुँचता है, उस अमृत को पीने, हर भक्त पहुँचता है, यहाँ भजनों की गंगा, अमृत सी बहती है, यहाँ भजनों की गंगा, अमृत सी बहती है, सब के दिल की बातें, बाबा से कहती हैं, सब के दिल की बातें, बाबा से कहती हैं, इन बूँदों को पीकर, हर भक्त थिरकता है, इन बूँदों को पीकर, हर भक्त थिरकता है, उस अमृत को पीने, हर भक्त पहुँचता है, हर ग्यारस खाटू में, अमृत जो बरसता है, भजनों की ये बुँदे जब कान में पड़ जाय, हर प्रेमी बाबा का मेरे श्याम से जुड़ जाए, फिर होश रहे ना उसे, हँसता है सिसकता है, उस अमृत को पीने, हर भक्त पहुँचता है, हर ग्यारस खाटू में, अमृत जो बरसता है, ये भजनों के गंगा, हमें श्याम से मिलवाये, यहाँ डुबकी लगाने को, मेरा श्याम चला आये, यहाँ डुबकी लगाने को, मेरा ...

Baba Kar Le Tu Ithe Bhi Nazar, Shyam Bhajan lyrics In Hindi | बाबा करले तू एथे भी नजर

Image
बाबा करले तू एथे भी नजर | Shyam Bhajan lyrics In Hindi बाबा करले तू एथे भी नजर | Shyam Bhajan lyrics In Hindi बाबा करले तू एथे भी नजर, भगत कोई रोंदा होवेगा आया होगा वो हार के वो हर डगर, भगत कोई रोंदा होवेगा तेरी दुनिया में नहीं आता बाबा कोई काम है, कहता है खाटू विच मिलता आराम है, यही आस लेके आया तेरे दर, भगत कोई रोंदा हॉवे गा, भगत कोई रोंदा होवेगा मैं भी हार के आया था बाबा कभी तेरे द्वार पे, सिर से रखा था मेरे हाथ तूने प्यार से, थोड़ी इन पे भी कर दे मेहर, भगत कोई रोंदा होवेगा मेरी बिगड़ी बनाई अब इनकी बनानी है युही नहीं बाबा तेरी दुनिया दीवानी है, तुझे लेनी होगी इनकी भी खबर, भगत कोई रोंदा होवेगा तेरी पड़े गी नजर दुनिया फेरे गी नजर , तेरी ही किरपा का बाबा होवेगा असर, गाने लगे लगा वो झूम झूम कर भगत कोई रोंदा होवेगा